शनिवार, 16 फ़रवरी 2013

naye saal mein

   इस समय पूरा शहर नहाने आये लोगो से भरा है , दो दिन से शहर में काफी बारिश हो रही है।  हमने  और पूजा ने दो नौकरी  के फॉर्म भरे है। इस समय हम और मम्मी बुखार से पीड़ित है दो दिन से कॉलेज भी नहीं  जा पाई है,  काफी  क्लास का नुकसान हो चुका है। सोमवार से क्लास करेंगे अगर सब सही रहा तो। इस  समय बिल्लिओ में केवल सेमी  बची  है   वो फिलहाल ठीक ठाक है। और  हालचाल  फिलहाल ठीक ठाक ही  है। 

शनिवार, 14 अगस्त 2010

आजादी की ६४ वीं सालगिरह पर

स्वतंत्रता दिवस की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं!

बुधवार, 24 फ़रवरी 2010

एक यादगार दिन.

आज का मैच शानदार था और उससे भी ज्यादा सचिन का दुहरा सतक। साउथ अफ्रीका जैसी बड़ी टीम के साथ खेलते हुए ४०० से ज्यादा का स्कोर खड़ा करना बड़ी ही मुश्किल बात है पर सचिन जैसे खिलाडियों के लिए ये शायद कुछ भी नहीं है। सचिन भारत का गौरव है। आज वो वन डे में दुहरा सतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए ये उनके लिए और भारत दोनों के लिए बड़े ही गर्व की बात है। आज फिर एक बार उन्होंने ये साबित कर दिया की भारत और भारतीय पूरी दुनिया में सबसे बेहतर है। सचिन के दुहरा सतक बनाने की बात मेरे छोटे भाई मोहित ने फ़ोन करके बताई। बस मेरी एक ही छोटी सी तमन्ना है की वो टेस्ट में जल्द से जल्द तिहरा सतक लगा ले। और हमें यकीन है जैसे वो खेल रहे है वो जल्द ही ये रिकार्ड भी बना लेंगे। मेरी तरफ से उन्हें इस शानदार कामयाबी के लिए और इंडिया को इस शानदार जीत के लिए बधाई।

गुरुवार, 11 फ़रवरी 2010

शुभकामनाये!


सभी देशवासियों को मेरी तरफ से महाशिवरात्रि पर्व की ढेर सारी शुभकामनाये!

गुरुवार, 4 फ़रवरी 2010

खेल में राजनीति कही से भी उचित नहीं!

आईपीएल के लिए पाकिस्तान के खिलाड़ियो को न चुना जाना बेहद दुःख की बात है। मैं शाहरुख़ खान से पूरी तरह सहमत हूँ। मेरी समझ मैं नहीं आता की उन्हें आखिर क्यों शामिल नहीं किया गया। अगर टीम में शामिल होने के लिए योग्यता को मापदंड बनाया जाता है तो वो बिलकुल चुने जाने के लायक थे। आखिर आप उस देश के खिलाड़ियों को चुन लेते है जहाँ रोज भारतीयों पर हमले होते है और अब तो ह्त्या भी हो रही है फिर पाकिस्तानी खिलाड़ियों को क्यों नहीं। खेल में योग्यता देखी जानी चाहिए देश, जात और धर्म नहीं।
अगर आतंकवाद या पकिस्तान से बिगड़े हुए राजनीतिक सम्बंधो के कारन उन्हें नहीं चुना गया, तो ये पूरी तरह से गलत है। खेल को राजनीति से दूर रखना चाहिए और आतंकवाद का किसी भी खिलाड़ी से कोई सम्बन्ध नहीं है जहाँ तक हमें लगता है क्योकि आज तक किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी पर ऐसे कोई भी आरोप नहीं लगे है जिनसे ये साबित हो की वो इन सब में शामिल है। और तो और हमने सुना है की आतकंवादी का कोई धर्म, कोई जात और कोई देश नहीं होता फिर ये कैसे हो सकता है ही आतंकवादियो का मतलब पाकिस्तानी हो और आतंकवाद के कारन उन्हें न चुना जाए। आतंकवाद तो भारत में भी है यहाँ भी रोज घातक हमले होते पर भारत या भारतीय खिलाड़ियो को क्यों नहीं कोई अलग कर देता जैसा की पाकिस्तानियो के साथ हो रहा है, वो इसलिए क्योकि भारत एक अमीर देश है और यहाँ क्रिकेट में पैसा ही पैसा है जबकि पकिस्तान इस मामले में भारत से काफी पिछड़ा है और इसी का उसे खामियाजा भुगतना पड़ रहा है, हम इसे पूरी तरह से गलत मानती है। पकिस्तान के खिलाड़ी कई बार इस बात को कह भी चुके है जो मेरी नजर में बिलकुल सही है। ऐसा करके आप केवल एक अच्छी टीम का अपमान कर रहे है और कुछ नहीं। इससे पकिस्तान के लोगो पर बुरा प्रभाव पड़ेगा, जो की किसी भी लिहाज से भारत के लिए अच्छा नहीं होगा। हम जानती है की अधिकांश लोग मेरी इस बात से पूरी तरह से सहमत होंगे की पाकिस्तानी खिलाड़ियो को भी सभी देश के खिलाड़ियो की तरह खेलने का मौका मिलना चाहिए। शाहरुख़ खान ने जो भी कहा बिलकुल सही कहा है और उनकी बात पर बेकार की राजनीति नहीं की जानी चाहिए। हो सकता है ऐसा कल हमारे साथ भी हो। दूसरे देशो की टीम उनके साथ चाहे जैसा भी करे हमें अपने पड़ोसी के साथ ऐसा बर्ताव बिलकुल नहीं करना चाहिए और तब तो बिलकुल भी नहीं जबकि उनकी कोई गलती भी न हो। इस पर पुनः बिचार करना चाहिए। देश का हर नागरिक अच्छे खिलाड़ियों को खेलते हुए देखना चाहते है फिर वो चाहे जिस भी देश के हो। खेल में राजनीति न की जाए तो ही अच्छा होगा।

गुरुवार, 21 जनवरी 2010

एक नयी शुरुआत!

१२ जनुअरी को हेती में आये भूकंप ने हम सभी को ये सोचने पर मजबूर कर दिया है की शायद हम सभी विनाश के कगार पर खड़े है और अपनी - अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे है। खैर जो हो चुका है उसे तो बदला नही जा सकता है पर इस समय हेती को जितना ज्यादा हो सके मदद पहुचाये जाने की जरुरत है पर ये मदद केवल वर्तमान समय को देखकर ही नहीं बल्कि भविष्य को देखकर भी दी जाने चाहिए| सभी राष्ट्रों को इसमें योगदान देना चाहिए ताकि जल्द से जल्द हेती की अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट आये और जन जीवन सामान्य हो जाये| आशा करती हूँ की हेती जल्द ही इन सब संकटों से उबर जायेगा। संयुक्त राष्ट्र और जो देश हेती के लोगो की मदद में दिन रात लगे हुए है भगवान करे की वो अपने मिशन में जल्द से जल्द कामयाब हो। हम रोज हेती की मौजूदा स्थिति के बारे ध्यान से पढ़ती है।